चांडिल: भारतीय आदिम परिषद की हुई बैठक

सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल के जायदा स्थित होटल रिवर व्यू में शुक्रवार को भारतीय आदिम परिषद की बैठक सह संगोष्ठी सामाजिक कार्यकर्ता कर्मु चन्द्र मार्डी की अध्यक्षता में हुई।बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्रनाथ चाम्पिया उपस्थित हुये।बैठक में पाँचवी अनुसूची पेसा कानुन और समता जजमेंट को लेकर एन.एन.टी एक्ट कानुन, पेशा कानून, पंचायत चुनाव उपबंध को लेकर चर्चा की गई। प्रदत शक्तियों पर देवेन्द्रनाथ चाम्पिया ने कहा वर्तमान समय में पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र में एन.एन.टी एक्ट एवम पेशा कानून का खुल्लमखुल्ला उलंघन हो रहा है तथा आदिवासीयों के जमीन को धडल्ले से खरीद फरोख्त हो रहा है। उन्होंने आगे कहा यदि पाँचवी अनुसूची क्षेत्र में सी.एन.टी का इसी तरह उल्लंघन होगा तो जोरदार आन्दोलन किया जायेगा।बैठक में कहा गया की राज्य सरकार की लापरवाही के कारण संवैधानिक व्यवस्था चरमरा रही है।ग्राम सभा को दरकिनार किया जा रहा है बाहरी तत्व आदिवासी जमीन को हड़प रहे है।चांडिल डैम के लोगो को विस्थापित कर लोगों को सिंचाई की सुविधा नहीं देकर बड़े बड़े कंपनियों को पानी देकर उनको फायदा पहुंचा रही ही, सरकार को इसपर ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किया।जिसमें चाण्डिल स्थित जारियाडीह के क्रिस्टल मेटाफॉर्म प्रा.लि.कम्पनी की लीज रद्द करने,नीमडीह स्थित आदारडीह में भूमिजों की सामुदायिक शमशान के तीन एकड़ पन्द्रह डिसमिस भूमि की अवैध बन्दोबस्ती को निरस्त करने की माँग गई। मौके पर डॉ.रूपाई मांझी अर्णव सेन बिरेन्द्र नाथ मार्डी लम्बु किस्कु रामसिंह मुर्मू सुकदेव मांझी मंगल मार्डी रबि बेसरा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!