सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के खीरी गांव में बुधवार की देर शाम को एक जेसीबी मशीन को पुलिस द्वारा जप्त किया गया । वहीं जेसीबी जप्त कर जेसीबी मशीन के मालीक दुर्गाचरण महतो के खिलाफ रात को मामला दर्ज किया गया । पूर्व मे खनन विभाग के टीम द्वारा सीज किए गए अवैध बालू को बेचने के आरोप में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी को जब्त किया है। जब्त जेसीबी ईचागढ़ थाना क्षेत्र के ही जारगोडीह गांव निवासी दुर्गा चरण महतो का है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि खीरी गांव में कुछ दिन पहले प्रशासन के द्वारा अवैध उत्खनन एवं भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध बालू को सीज किया गया था। अवैध बालू को सीज करने के बाद उसे खीरी गांव में विधिवत कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद रखा गया था। लेकिन, सिज किए गए स्थल से ही उक्त बालू को जेसीबी लगाकर हाइवा से रातोंरात बेच दिया गया।
इसी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के निर्देश पर सीज किये गए अवैध बालू को बेचने ओर सीज बालू लोड देने वाले जेसीबी को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ईचागढ़ थाना में कांड संख्या 01/22 दर्ज किया गया है और एक जेसीबी जब्त किया गया है, वही जेसीबी मालिक दुर्गा चरण महतो के नाम पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त जेसीबी को ईचागढ़ थाना में रखा गया है।
कुकरू से विद्युत महतो की रिपोर्ट।