।।कोडरमा।। कोचिंग संस्थान था खुला,नगर प्रशासक ने मारा छापा,कोचिंग संस्थान के संचालकों ने किया विरोध, शहर में खतरनाक बिल्डिंग में चल रही कोचिंग संस्थान।

कोविड को लेकर शैक्षणिक संस्थान बंद करने का आदेश है, इसके बाबजूद झुमरीतिलैया के ओवरब्रिज स्थित कई शिक्षण संस्थान संचालित हो रही थी, नगर प्रशासक और तिलैया थाना प्रभारी ने कोचिंग संस्थान खुले होने की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कोचिंग संस्थान में मौजूद छात्र इधर उधर भागने लगे। वहीं कोचिंग संस्थान के संचालज छापा का विरोध करने के चक्कर मे प्रशासन से ही उलझ गए। इधर नगर प्रशासक ने कई कोचिंग संस्थान को देखकर कहा कि कोई भी कोचिंग बिल्डिंग सुरक्षा मानक पर नही उतर रही। नगर प्रशासक ने बताया कि कोचिंग संस्थान को बंद रखने का आदेश है, लेकिन कोचिंग खुले मिले। फिलहाल कोचिंग संस्थान को हिदायत देकर ऑनलाइन शिक्षा देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *