जल मीनार लगे एक साल हुए ग्रामीणों को नहीं मिला पेयजल, महिलाओं ने डेगची, बाल्टी लेकर जल मीनार के समक्ष किया प्रदर्शन

रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no – 9113773766



जमशेदपुर पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसड़ा पंचायत के सोनापोष नीचे टोला में 14वें वित्त आयोग से लगे एक हजार लीटर का जल मीनार से लोगों को नहीं मिल रहा है पेयजल, महिलाओं ने डेगची, बाल्टी लेकर जल मीनार के समक्ष किया प्रदर्शन, महिलाओं का कहना है कि जल मीनार बने आज एक साल हो चुके हैं | बनने के बाद 1 महीने तक किसी तरह लोगों को पेयजल मिलता रहा मगर उसके बाद खराब हो चुका है कई बार मुखिया समेत पीएचडी विभाग को लिखित सूचना दी गई मगर अब तक जल मीनार का ठीक नहीं कराया गया | जिसके कारण सैकड़ों परिवार दूसरे जगह से पीने का पानी लाने को विवश हो रहे हैं | पद लोचन गोप कहते हैं कि जब से इस हैंडपंप पर मोटर लगा तब से हम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है न जल मीनार से पानी मील रहा है और ना हैंडपंप चल रहा है गाँव वाले चंदा कर बना बना कर थक चुके हैं | कई बार ठेकेदार को सूचना दी गई मगर आज 1 वर्ष बीत चुके हैं किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गर्मी आने वाली है अगर जल्द ठीक नहीं हुआ तो पूरा गांव पेयजल के लिए त्राहिमाम करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *