स्वास्थ्य और ब्यूटी के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था एकरा वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड के नए शोरूम का उद्घाटन

जमशेदपुर: स्वास्थ्य और ब्यूटी के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था एकरा वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड के नए शोरूम का उद्घाटन जमशेदपुर के मानगो चेपा पुल के समीप हुआ. कंपनी के डायमंड वर्कर एसएन पांडेय ने शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया. शोरूम संचालन की जिम्मेदारी मोहम्मद शमशाद को मिली है. बताया गया कि इस सेंटर पर किफायती दर पर हेल्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध रहेंगे जिसे आम लोग भी आसानी से खरीद सकते हैं एकरा वैलनेस के बड़े शहरों में आउटलेट हैं मगर जमशेदपुर में इसका पहला केंद्र है. मौके पर कमर जावेद, सुमित कुमार, रवि सिंह, साजिद अख्तर, नेहाल अख्तर, डॉक्टर खालिद, संतोष श्रीवास्तव, प्रियरंजन सिंह आदि मौजूद रहे.
मुख्य अतिथि ने बताया कि जिस तरह से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और अपने आप को बीमारियों से बचाने की कोशिश हो रही है उसमें एडब्ल्यूपीएल के प्रोडक्ट्स काफी सराहनीय है. साथ ही इस सेंटर पर घरों में इस्तेमाल में होने वाले उच्च क्वालिटी के सामान भी यहां वाजिब कीमतों में उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि इस दौर के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जाएंगे. इसमें युवा फुल टाइम और पार्ट टाइम जॉब कर अपना करियर भी सवार सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *