पीएचईडी जुगसलाई के अवर प्रमंडल पदाधिकारी के सेवानिवृति के उपरांत उन्हें दी विदाई


आदित्यपुर। आदित्यपुर स्थित पेय जल व स्वछता, आदित्यपुर प्रमंडल कार्यालय में सोमवार को पेय जल व स्वछता विभाग, जुगसलाई अवर प्रमंडल के अवर प्रमंडल पदाधिकारी सागर सिंह के सेवानिवृत्त होने के उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार सोरेन, कार्यपालक अभियंता अभय कुमार टोप्पो मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सागर सिंह के कार्यावधि के दौरान उनके द्वारा किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया। कहा कि हमेशा विभाग को उनकी कमी खलेगी। साथ ही कहा कि वे सेवानिवृत होने के बाद हमलोगों से दूर जरूर हो रहे है लेकिन विभाग हमेशा उनका मार्गदर्शन लेता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी यूनियन के साथ विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में माला पहनाकर उन्हें विदाई दी। इस दौरान उदय नारायण शर्मा, मधु कुमारी, सुनील चौधरी, एसके पांडेय, रामनरेश झा, अनुज कुमार सिन्हा, रत्नेश कुमार, रविन्द्र पूरन, सत्यप्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *