मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के सदस्यों द्वारा मजदूरों के बीच ठंडा शर्बत, फल, बिस्किट, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया

आज मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के सदस्यों ने हमारे उन मजदूर साथियों के साथ वो पल साझा किया जिसे हमारा सुबह खुशनुमा व सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर हो गया। सदस्यों द्वार एक छोटा सा प्रयास मजदूरों के बीच ठंडा शर्बत, फल, बिस्किट, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया जिनसे उनकी खुशी देख कर हमारा दिल गदगद हो गया।
ये कार्यक्रम टाटा स्टील जेएमडी गेट जुगसलाई में हुआ
सच मानो तो आज ये मजदूर हमारे दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंश है चाहे वो हमारे सिक्युरिटी गार्ड हो या हमारा समान ढोने वाले रिक्शावाले या सफाई कर्मचारी। अगर ये एक दिन भी नहीं आए तो हमारा जीवन उथल-पुथल हो जाता है।

उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जमशेदपुर शाखा के मीडिया प्रभारी प्रीतेश जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में हमारे ऊर्जावान युवा साथी प्रांत संयोजक युवा विकास खेलकूद आशुतोष काबरा, अध्यक्ष विवेक पुरोहित, सचिव अश्विनी कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवचंद शर्मा, सह-सचिव प्रीतेश जैन, सह-कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष हेमन्त हर्ष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, विकास शर्मा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का समापन चाय पर चर्चा के साथ की गई जिसमें अध्यक्ष विवेक पुरोहित ने बताया की शाखा द्वारा आगामी आने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *