सांसद विद्युत वरण महतो ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मयी सिंह महतो एवं गोमिया विधानसभा के विधायक लंबोदर महतो के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र के माध्यम से संयुक्त रूप से आग्रह किया है कि बोकारो स्थित हवाई अड्डे का नामकरण झारखंड आंदोलन के अगुआ पूर्व सांसद एवं बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य श्री विनोद बिहारी महतो के नाम पर किया जाए ।पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि कि प्रधानमंत्री जी की उड़ान योजना के तहत झारखंड राज्य के बोकारो हवाई अड्डा का चयन किया गया था। जिसका कार्य भौतिक रूप से पूरा हो चुका है एवं इसका उद्घाटन कभी भी किया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण में स्व. विनोद बिहारी महतो की भूमिका अत्यंत अग्रणी एवं महत्वपूर्ण रही है । उन्होंने यह भी कहा कि उनका निधन दिल्ली में हुआ तत्पश्चात उनके पार्थिव शरीर को सर्वप्रथम बोकारो हवाई अड्डा में लाया गया जहां लाखों लोगों ने उन्हें अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय महतो का इस हवाई अड्डे से आत्मिक एवं भावनात्मक लगाव रहा है और झारखंड राज्य की 3.33 करोड़ जनता की प्रबल इच्छा एवं आकांक्षा है कि वह हवाई अड्डा का नामकरण झारखंड आंदोलन के भीष्म पितामह स्वर विनोद बिहारी महतो के नाम पर “विनोद बिहारी महतो हवाई अड्डा- बोकारो” किया जाए । श्री सिंधिया ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इसपर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे एवं इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई एवं प्रक्रिया पूरी करेंगे।