
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू रांची टाटा रोड एनएच 33 सूर्य मंदिर के पास जोरदार सड़क हादसा चार गाड़िया एक साथ टकराया एक स्कूटी एक बाइक एक कार और एक ट्रक टकराई किसकी गलती है जांच का विषय चार गाड़ियां टकराने पर दो महिला समेत 8 लोग घायल कई की हालत गंभीर बुंडू अस्पताल में चल रहा है इलाज सारे घायलों को रिम्स रांची रेफर किया गया एक कार में महिला समेत पांच लोग सवार थे जमशेदपुर से रामगढ़ जा रहे थे कार के सारे लोग घायल हो गए इधर स्कूटी सवार लड़की बाईक सवार व्यक्ति महिला समेत सारे लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया बुंडू सूर्य मंदिर के पास nh33 पर बाइक स्कूटी ट्रक और कार में टक्कर इतनी जोरदार था कि दो महिला समेत आठ लोग घायल हो गए
आसपास के ग्रामीणों ने और बुंडू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे घायलों को बुंडू हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया इलाज के बाद रांची रिम्स भेज दिया गया