
दरअसल यहाँ के स्थानियों ने विगत कई महीनों से लगातार क्षेत्र के विधायक सरयू राय कों शिकायत कि थी कि क्षेत्र मे साफ सफाई बिलकुल नहीं हो रही है और इलाके मे बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है, इसपर विधायक सरयू राय ने औचक निरिक्षण किया, उन्होंने कहा कि स्थानियों से जानकारी मिली कि क्षेत्र के सफाई का ठेकेदार मंत्री बनना गुप्ता के करीबी है और उसी का रोब वों इलाके मे दिखाता है और सफाई नहीं करता है, उन्होंने कहा कों अगर दो दिनों के भीतर सम्बंधित विभाग यानी जमशेदपुर अक्षेस इसकी सफाई नहीं करवाती है तो वें सारा कचरा उठाकर अक्षेस विभाग के गेट मे डंप कर देंगे.