जमशेदपुर
ताजा मामला दाईगुट्टू निवासी श्याम सिंह नामक व्यक्ति का है. जिनकी बुधवार को मौत हो गयी थी. उनके शव को अस्पताल के शीतगृह में रखा गया था जिसे चूहों ने कुतर दिया. बताया जाता है कि दाईगुट्टू कृष्णा रोड निवासी श्याम सिंह किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. मंगलवार को किसी हादसे के शिकार हो गए थे. उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया था. यहां से T M Hरेफर किया गया था. टीएमएच में भी इलाज नहीं हुआ. फिर उन्हें रांची रिम्स ले जाया गया. मगर रिम्स ने भी भर्ती लेने से इनकार कर दिया. परिजन थक हार कर वापस एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां बुधवार को श्याम सिंह की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने शव को शीत गृह में रखवा दिया. यहां चूहे ने मृतक के शरीर को कुतर दिया.