रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू में नवयुवक बजरंग संघ द्वारा कुम्हारटोली स्थित प्राचीन काली मंदिर को भब्य ढंग से पूर्ननिर्माण कराया गया है। मंदिर में भगवान गणेश, जलधारी शिव नंदी एवं राम दरबार की प्रतिमायें भी स्थापित की गईं हैं। भगवान गणेश, जलधारी शिव नंदी एवं राम दरबार मूर्तियों के दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ वर्ष प्रतिपदा पर मंगलवार को किया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु देवघर से पांच पंडितों को आमंत्रित किया गया है। देवघर के पंडितो द्वारा पहले दिन जल पूजा, कलश पूजा के बाद रानीचुआं से कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा नगर भ्रमण के बाद कुम्हारटोली पहुंची। पूजा के बाद कलशों को मंदिर में स्थापित की गईं। देवघर से आए पंडित आर्चाय विनय ने बताया कि बुधवार को पूजा, हवन आदि के बाद रात्रि में रामचरित मानस कथा पाठ एवं भजन- कीर्तन के साथ पूर्णाहूती की जायेगी सैकड़ो के संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिए