इस बार इस आयोजन मे कँवर गेरवाल अपने गीतों से सभी कों झूमाएंगे. बता दें कँवर गेरवाल एक सूफ़ी सांगितकार है, जो मूल रूप से पंजाब के निवासी है और अपने आवाज़ का जलवा देश ही नहीं विदेशों मे भी बिखेर रहें हैं, इस बार जमशेदपुर वासी उनके संगीत कों सुनेंगे, इसकी तैयारियां आयोजन समिति ने पूरी कर ली है, छह अप्रैल कों संध्या छह बजे से यह कार्यक्रम साकची स्थित गुरुद्वारा मैदान मे होगा, जहाँ दस हजार लोगों के बैठने कि वयवस्था कि गई है, कार्यक्रम कों देखने हेतु निशुल्क पास कि वयवस्था कि गई है.