सरायकेला- खरसावां पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई थाना पुलिस ने 3.20 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Spread the love

जिसका बाजार मूल्य करीब 15 लाख आंका गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर का नाम रोहन पातर बताया जाता है. जो कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी क्षेत्र के बाराहातू गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से एक यामाहा मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दलभंगा रोड से अफीम जैसा नशीला पदार्थ की तस्करी की जा रही है. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि टीम द्वारा कॉपलोंग मोड़ के पास सड़क के दोनों तरफ सशस्त्र बल सहयोग से एंटी क्राइम चेकिंग लगाया. चेकिंग के दौरान एक यामाहा कंपनी का मोटरसाइकिल नजर आया. जिस पर दो व्यक्ति सवार थे. जिन्हें रोकने हेतु हाथ दिया गया, परंतु पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगा. भाग रहे व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकाने का प्रयास किया मगर वह भागने में सफल रहा, जबकि मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया. जिससे पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम रोहन पातर बताया एवं भागने वाले व्यक्ति का नाम दीपक मुंडा बताया. पकड़े गए व्यक्ति के पास से 3.20 किलो अफीम जैसा नशीला पदार्थ पाया गया. उक्त अफीम से संबंधित वैद्य कागजात की मांग की गई पर उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया. जिसे जप्त करते हुए मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *