
जमशेदपुर शहर में अक्सर सड़क हादसे में बड़ी संख्या में युवाओं की मौत हो रही थी, सड़क हादसों को रोकना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही थी, कई उपाय करने के बावजूद युवा हेलमेट के प्रति जागरूक नहीं हो रहे थे, दुकानदार के पहल पर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी l
अब शहर के युवा अक्शर इस हेलमेट को पहन कर शहर के सड़कों पर हेलमेट चलाते नजर आ जाएंगे, कभी सड़को पर तो कभी हाइवे पर युवा इस आकर्षक हेलमेट के साथ बाइक चलते नजर आएंगे, पहले युवा सड़को पर बीना हेलमेट नजर आते थे, मगर जब से मिक्की माउस जैसे हेलमेट बाजारों में बिकना शुरू हुआ तब से युवा भी इस हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं,
इस तरह के हेलमेट पहनने से युवा काफी खुश भी नजर आ रहे है
युवाओं की माने तो हेलमेट खुद की सुरक्षा के लिए पहनना जरूरी है, लेकिन इस तरह के आकर्षित हेलमेट को पहन कर काफी आकर्षित और काफी संख्या में हेलमेट पहनना भी शुरू कर दिया है,
अगर आकर्षण हेलमेट पहने युवा बाइक चलना पसन्द कर रहे है तो यह भी सही है, क्योंकि किसी भी तरह हो मगर अपनी जीवन बचने में युवाओं ने एक प्रयास सुरु की है, जिसका सराहना सभी कर रहे है।