पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है । तीनों अपराधी की पहचान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र सेमरतांड निवासी रवि चंद्रवंशी , राहुल चंद्रवंशी और विशाल कुमार के रूप में हुई है । वहीं पुलिस ने तीनों के निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल की गई टूटा हुआ राइफल का हिंसा , एक देशी कट्टा , एक कारतूस भी बरामद किया है । इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक राजमोहन पोलू बात बात पर परिवार वालों को डराते धमकाते रहते थे । बात-बात पर अपना राइफल निकाल लेते थे करने की धमकी देते रहते थे । घटना के दिन भी बिजली तार जोड़ने को लेकर राजमोहन पोलू और आरोपी के बीच में विवाद शुरू हुआ था । इसी दौरान राजमोहन पोलू ने एक बार फिर अपना राइफल निकाल कर आरोपी को मारने को लेकर तान दिया था । इसी गुस्से में आकर आरोपी ने राइफल छीनकर राइफल के बट से मारकर घायल कर दिया वही बीच बचाव करने आए बिजली मिस्त्री को भी राइफल के बट से वारकर हत्या कर दी ।
रिष्मा रमेशन / एसपी पलामू ।