बिरसानगर में गैस सिलेंडर फटा, बाल-बाल बचे लोग, लाखों का नुकसान

Spread the love

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक वाशिंग सेंटर के पास संदीप कुमार के घर पर शनिवार दोपहर अचानक एक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग धीरे-धीरे भयावह होती गई. जब तक संदीप कुछ समझ पाते तब तक गैस सिलेंडर धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. संदीप ने इसकी सूचना पुलिस और झारखंड अग्निशमन विभाग को दी. इधर, सूचना पाकर एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गया. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया पर तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

4 से 5 लाख का हुआ नुकसान

संदीप ने बताया कि सुबह 11 बजे उसके घर सिलेंडर डिलीवर हुआ. उन्होंने नया सिलेंडर लगाकर चालू ही किया था कि सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गई. उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर आग धीरे-धीरे बढ़ती गई. सिलेंडर को कमरे में बंद कर अग्निशमन विभाग को सूचित किया. इसी बीच जोर के धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. संदीप ने बताया कि आग से उनके घर में लगा एसी,टीवी समेत सारे सामान जल गए साथ ही घर पर 20 हजार रुपये नकद थे वह भी जल गया. इसके अलावा सिलेंडर ब्लास्ट होने से दीवारों पर दरारें पड़ गई है.

चोरी होती है गैस

संदीप ने बताया कि जिस कंपनी की सिलेंडर उनके घर आती है उससे गैस कटिंग होता है. कई बार वजन से कम गैस मिलता है. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. गैस कटिंग के कारण सिलेंडर के नोजल में लगी सील भी खराब हो जाती है. इसी वजह से गैस लीक हुआ और आग लग गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *