
पुडीहसा पंचायत के ग्राम सभा के अध्यक्ष भोक्ता हांसदा के नेतृत्व में पिछले दिनों पुडीहसा पंचायत के ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय पहुंच नंदुप गांव के ग्रामीणों के जोहर ट्रस्ट द्वारा बिना ग्राम सभा की अनुमति के कार्यक्रम किए जाने का आरोप लगाया था, विरोध बढ़ता देख जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी द्वारा दोनों गांव के लोगों के बीच मध्यस्थता स्थापित करने के उद्देश्य से एक बैठक अंचल कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, एडीएम लॉ एन ऑर्डर, विधि व्यवस्था डीएसपी, अंचलाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे, बैठक में कार्यक्रम आयोजित करने वाले नंदुप गांव के ग्रामीण उपस्थित हुए पर विरोध करने वाले पूरीहसा पंचायत के ग्रामीण नदारत रहे जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित करने वाले गांव के ग्रामीणों से बात की और सारी वस्तु स्थिति को जाना जानकारी देते हुए एडीएम लॉ एन ऑर्डर ने बताया कि विगत कई वर्षों से नंदूप गांव के ग्रामीण यू सी आई एल माइंस के टावर मैदान में अपने कार्यक्रम को आयोजित करते हुए आ रहे हैं इस बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ दोनों गांव के ग्रामीण यूसीआईएल के पदाधिकारी को बुलाया गया है पर एक पक्ष के ग्रामीण उपस्थित नहीं हुए हैं कार्यक्रम आयोजित करने वाले ग्रामीणों से बात कर जिला प्रशासन मध्यस्थता करने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि वर्षों से जहां कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है कार्यक्रम वही आयोजित होगा विरोध करने वाले ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है किसी तरह का विरोध ना हो इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है इसके बाद भी अगर कोई विघ्न बाधा डालने का प्रयास करेगा तो वैसे परिस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी