
लोहरदगा – जिले के समाहरणालय मैदान में जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी और पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी और पुस्तक मेला का उद्धघाटन जिले के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, जिला शिक्षा अधीक्षक और जिले के अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के स्कूली बच्चों ने भाग लिया और भविष्य में काम आने वाले प्रोजेक्टों का निर्माण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उपायुक्त और अधिकारियों ने पुस्तक मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में बारी बारी से स्टालों का निरीक्षण किया और स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को देखकर स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ाया। वही उपायुक्त ने पुस्तक प्रदर्शनी का स्टाल पर जाकर अपने लिए एक पुस्तक भी खरीदा। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और पुस्तक मेला से स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया और भविष्य निर्माण में इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो के बौद्धिक विकास में सहायक साबित होगी। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो में मानसिक विकास होती है वही बच्चो को संदेश देते हुए कहा स्कूली समय में बच्चे अच्छे अच्छे पुस्तक पड़े ताकि उनके भविष्य काम आ सके और पर्सनालिटी अच्छे से विकसित हो सके।