
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि यह ट्रेन जमशेदपुर से सुबह 7:50 बजे खुलती है और बक्सर देर रात पहुंचती है। ट्रेन के बक्सर पहुंचने का समय रात 10:50 बजे है। लेकिन यह ट्रेन अक्सर 12:00 बजे रात को बक्सर पहुंचती है। बक्सर ग्रामीण इलाका है। लोगों को बक्सर से अपने घर जाने के लिए वाहन नहीं मिलता। यही नहीं बक्सर से टाटानगर के लिए चलने वाली ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन से देर रात 3:30 बजे रवाना होती है। इससे भी यात्रियों को दिक्कत हो रही है। ग्रामीण इलाकों से यात्रियों को शाम को ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाना पड़ता है। सारी रात रेलवे स्टेशन पर गुजारनी पड़ती है। तब जाकर वह ट्रेन पकड़ पाते हैं। लोगों ने मांग की है कि बक्सर से टाटानगर आने वाली ट्रेन की समय सारणी बदली जाए और उसे दिन में बक्सर से रवाना किया जाए और टाटानगर से ट्रेन ऐसे चले कि शाम 4:00 के आसपास तक बक्सर पहुंच जाए।