– गीत ‘अबकी बार 400 पार’ का पोस्टर रिलीज, झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत-अमन ने दी है आवाज
जमशेदपुर : अब चुनाव के रंग में देश रंगने लगा है। चाय दुकानों से लेकर पान दुकानों पर भी आगामी लोकसभा चुनाव की चर्चा खूब हो रही है। इसे देखते हुए शहर
के कलाकारों ने भी इसे चटक बनाने के लिए पीएम मोदी पर एक वीडियो गीत तैयार कर रहे हैं, जिसका पोस्टर ‘अबकी बार 400 पार’ सोनारी स्थित उदय मूवीज स्टूडियो में जारी किया गया। इस वीडियो के निर्माण में नेहीश सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव और शिक्षक आलोक राज सिंह का अहम योगदान है। वहीं इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है। जबकि अनिल पुजारी ने इसे लिखा है। निर्देशन मनोज पांडे, सहयोग उदय साहू, अमित तिवारी, सूर्या हेम्ब्रम, अमित कालिंदी ने किया है। गायक अजीत अमन ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रहे इस वीडियो का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसमें गीत के माध्यम से प्रधानमंत्री का कार्य व विजन को दिखाया गया है। जैसे भ्रष्टाचार पर रोक, 370 धारा को हटाने, चंद्रयान, गगनयान, राम मंदिर, विदेशों में भारत के साख को आगे बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है। गायक अजीत अमन इससे पहले रतन टाटा, एमएस धोनी, विपिन रावत समेत कई देश भक्ति व सामाजिक वीडियो में अपनी आवाज दे चुके है । पोस्टर लौंच के
अवसर पर पल्लवी कौर, आलोक राज सिंह, अजीत अमन, हेमा साहू, प्यारे लाल साहू, चेतन साहू, मनोज पांडे, हरि दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे ।