चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रविवार को विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल चांडिल के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एक नंबर फिडर क्षेत्र में मरम्मती एवं रख रखाव के कार्य को लेकर सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक चांडिल के चिलगु, सहरबेड़ा, कालिमंदिर, रामगढ़, आसनबनी, कानदरबेड़ा, फदलगोड़ा, हुमीद, भादूडीह इसके साथ पसारी स्टील, क्रिस्टल इंडस्ट्री, जमना ऑटो सहित अन्य कंपनियों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बात कि जानकारी चांडिल विधुत सहायक अभियंता लालजी महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।