उधर युवती के परिवार वालों ने ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी के मालिक तृप्ति रंजन खंडा पर अपहरण करने का आरोप लगाया है ।इतना ही नहीं अभी तक पुलिस की कार्रवाई नग्न है। वैसे पुलिसिया कार्रवाई से नाराज आज युवती के परिवार वालों ने एसपी कार्यालय सीनियर एसपी से मुलाकात की है कि जब तक उनकी बेटी वापस नहीं आती और आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं करताहै तो भूखे प्यासे एसपी ऑफिस में जान दे देंगे। पुलिस ने जब लोकेशन निकाला तो लोकेशन पहले घाटशिला और उसके बाद पश्चिम बंगाल चला गया ।जबकि युवती के परिवार वालों के कहना है की लड़की अब जमशेदपुर में ही आ गई है ।लेकिन पुलिस उसे ढूंढ निकाले। हालांकि युवती बार-बार व्हाट्सएप मैसेज कर कर अपने परिवार वालों को जान बचाने की गुहार लगा रही है। उसके बावजूद भी पुलिस की कार्रवाई काफी धीमी है।