जमशेदपुर
जहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर पहुंचकर शादी के लिए दबाव बनाया मगर प्रेमी के घर वालों ने इसे मानने से इंकार कर दिया. उसके बाद लड़की ने अपनेदोनों हाथों का नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आनन- फानन में एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां ईलाज चल रहा है. युवती सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबुडीह लाल भट्ठा की राहनेवली है, जबकि उसका प्रेमी बिरसानगर का रहनेवाला है. दोनों परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. . फिलहाल लड़की का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है वही मामले की जानकारी मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.