
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा जगन्नाथपुर सीडीपीओ राकेश नंदन मिंज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। इस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले का उद्वेदन किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतका रोयवारी सिंकू के 3 देवर, एक भसुर और एक चाचा ससुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वालों में मंगल सिंह सिंकू, मोटरा सिंकू, जोगेन सिंकू, सोमा सिंकू और टुपरा सिंकू शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण आरोपियों ने लाठी डंडे से पीट कर पहले हत्या कर दी और फिर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए सभी शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। जिस स्थान पर महिला और बच्चों का शव रेलवे ट्रैक पर मिला उससे थोड़ी दूरी पर एक पुरूष का शव भी बरामद हुआ था। एसपी ने बताया कि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वह अलग घटना है। हत्याकांड की इस घटना से उसका कोई संबंध नहीं है।