
इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजीव मिश्रा और थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इधर इस पथराव की घटना में 2 से 3 युवकों के घायल होने की सूचना है, जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। इधर घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वही आज मूर्ति विसर्जन को लेकर शहर के सभी मुख्य चौक चौराहा पर पुलिस बल को तैनात कर दिया । मामले को लेकर एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दो पक्षों में सरस्वती पूजा पंडाल में डीजे बजाने को लेकर आपसी बहस हुई थी। जिसके बाद मारपीट की घटना हुई, इसमें एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया। जिनका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में करवाया गया है।गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है। पुलिस मामले में दोषियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। फिलहाल मामले को सुलझा लिया गया है।