भारत पेट्रोलियम के कई रिजनल एवं कई अधिकारी इस दौरान समारोह मे मौजूद रहे, इनके द्वारा गुब्बारा उड़ा कर इस निशुल्क सेवा की शुरुवात की गई, शहर के तमाम भारत पेट्रोलियम के पम्प मे अब से निशुल्क नाइट्रोजन एयर उपलब्ध होगा, वहीँ समारोह मे भारत पेट्रोलियम द्वारा पम्प मे पेट्रोल लेने पर ग्राहकों कों दिये गए लकी ड्रा के कूपनो की लॉटरी भी करवाई गई, जिसमे विजेताओं के नाम भी घोषित किये गए साथ ही कई ग्राहकों कों यहाँ पुरस्कृत भी किया गया.