जमशेदपुर के ‌मानगो थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके से जब्त की अवैध शराब को न्यायालय के आदेश के बाद उसे नष्ट किया गया ,

Spread the love

15 हजार से अधिक लीटर शराब के बोतल पर बुल्डोजर चलायी गयी और गड्ढे के अंदर दफन किया गया है । शराब को नष्ट करने के समय मानगो थाना प्रभारी विनीत कुमार , बीडीओ सच्चिदानंद महतो समेत पुलिस कर्मी तैनात थे । एनएच 33 के दादा ट्रांसपोर्ट के परिसर मे शराब भरी बोतलें को नष्ट किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *