चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर ने बुधवार सुबह टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया.

Spread the love

इस दौरान उनके साथ सीनियर डीएसओ सेफ्टी ऑफिसर राजेश कुमार, एआरएम अभिषेक सिंघल, स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे. एडीआरएम ने एआरटी ट्रेन, क्रु एंड गार्ड लॉबी, रेलवे ट्रेक, प्लेट फार्म, यात्री प्रतिक्षालय सहित अन्य कार्यालयों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ स्टेशन निदेशक कार्यालय के सभागार में बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बाद में उन्होंने अधिकारियों के साथ बरकाकाना एडीआएम कार्यालय के सभागार में बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एडीआरएम ने बताया कि यह निरीक्षण प्रत्येक तीन से छह माह में एक बार किया जाता है. इसकी रिपोर्ट डीआरएम और जीएम को भेजी जाती है.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *