कोरोना काल से पूर्व यह जमशेदपुर सेवा समिति कार्य कर रही थी पर यह समिति केवल जमशेदपुर तक ही सीमित थी, इस समिति को भंग करते हुए अब इस समिति को राज्य स्तर तक फैलने का कार्य किया जा रहा है, प्रेस वार्ता का आयोजन कर जमशेदपुर सेवा समिति के संस्थापक धीरज यादव ने बताया कि यह सेवा समिति अब पूरे राज्य स्तर पर कार्य करेगी जनवरी से यह सेवा समिति राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षा रोजगार व स्वास्थ्य के दिशा में कार्य करते हुए लोगों को ऐसी सुविधा देने का कार्य करेगी, उन्होंने बताया कि राज्य के किसी भी जिले में अगर आर्थिक रूप से परेशान ऐसे मेघावी छात्र हैं जो पढ़ नहीं पा रहे हैं वैसे छात्रों को चिन्हित किया जाएगा और उन छात्रों के भविष्य को उज्जवल करने का कार्य समिति करेगी, विभिन्न जिलों में महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र बनाया जाएगा जहां उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए साथ ही साथ उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई कि सरकारी एंबुलेंस के लिए बिचौलिए पैसों की मांग कर रहे हैं ऐसे में प्रत्येक जिले में एंबुलेंस सुविधा समिति द्वारा दी जाएगी