बुंडू। तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद बुंडू नगर तथा ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला बुंडू नगर क्षेत्र के सुभाष चौक पर नेताओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर पटाखे फोड़ वही एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर ताशा की गूंज में सभी झूम उठे। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष आलोक दास ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है 2024 की पिक्चर अभी बाकी है। इस मौके पर रंजीत लहरी भास्कर मुखर्जी, राजकुमार महतो,गणेश कुम्हार, सुबोध मुखर्जी, शिवा पंडित,पाठक पंडित, चंद्र मोहन महतो,बप्पी दे,विष्णु लायक,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।