जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित सी. रोड में वेब सीरीज को लेकर देर रात एक शूटिंग की गई. जुबली पार्क लोयोला कॉलेज में बारीडीह गोलचक्कर और शहर के प्रमुख चौराहा पर शूटिंग की गई.बबलू राज प्रोडक्शन हेड .तारकेश्वर डोंगराव लाइन प्रोड्यूसर.बीबीसी प्रोडक्शन के बैनर तलैया पूरा शूटिंग कार्य किया जा रहा है.वेटिंग फॉर समर्थ, जमशेदपुर शहर के प्रमुख जगह पर यश शूटिंग नियंत्रण जारी रहेगी. लगभग 10 दिनों तक यह शूटिंग विभिन्न के प्राइम एलिवेशन पर शूटिंग चल रही है.फिल्म का नाम वेटिंग फॉर समर्थ, लोकल प्रोडक्शन तीर धनुष प्रोडक्शन. एवं अनुकृति।