चांडिल/Jagannath chatterjee ईंचागढ़ विधायक सविता महतो के प्रयास से ईचागढ़ प्रखंड के 6 महत्वपूर्ण सड़को का निर्माण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। जिसमें बड़ा आमड़ा हुटुप से डूंगरीडीह भाया हुंडी तक पथ का सुदृढ़ीकरण, सितु से हड़तालडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, झारुवा से चोगा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुमारडीह से बड़ाचुनचुड़ीया तक पथ का सुदृढ़ीकरण, टीकर सिल्ली रोड से बंगाल बॉडर भाया रघुनाथपुर तक पथ का सुदृढ़ीकरण व सितु बड़ा लापांग रोड से सापड़ा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। वही ईचागढ़ के जनताओ ने विभिन्न सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक सविता महतो का आभार जताया है। इस बात कि जानकारी झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।