चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो के प्रयास से चांडिल प्रखंड के पांच महत्वपूर्ण सड़को का निर्माण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। जिसमें पानला से टुरु तक पथ का सुदृढ़ीकरण, चिलगु से काटझोर तक पथ का सुदृढ़ीकरण, एन एच 33 नारगाडीह से बानसा मोड़ भाया चालकबेड़ा तक पथ सुदृढ़ीकरण, एनएच 33 से खुंटी गांव में पथ का सुदृढ़ीकरण व चौका कांड्रा पथ से तुलग्राम पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। विभिन्न सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से सीएम हेमंत सोरेन व विधायक सविता महतो के प्रति लोगों में काफी खुशी है। इस बात कि जानकारी झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।