शहर के प्रखर समाजसेवी सह भाजपा नेता शिव शंकर सिंह के प्रयास से यह जत्था तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुई, बता दें सिख धर्म का यह एक पवित्र तीर्थ स्थल है जहाँ तमाम लोग अपनी मनोकामनायें लेकर पहउंचते हैं, तक़रीबन छह दिनों का यह टूर है, जहाँ हजूर साहिब नांदेड़ के दर्शन के उपरांत और भी गुरुद्वारो मे जत्था जाएगी, टाटानगर स्टेशन से बुधवार शाम कों यह जत्था रवाना हुई जहाँ सभी ने अरदास कर सभी के सुखद यात्रा की कामना की.