जमशेदपुर से भगत सिंह फैन्स क्लब के अगुवाई मे महाराष्ट्र स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारा नांदेड़ के लिए 150 लोगों का जत्था टाटानगर स्टेशन से बुधवार कों रवाना हुए, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान समेत कईयों ने इनके सुखद यात्रा की कामना करते हुए इन्हे रवाना किया.

Spread the love

शहर के प्रखर समाजसेवी सह भाजपा नेता शिव शंकर सिंह के प्रयास से यह जत्था तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुई, बता दें सिख धर्म का यह एक पवित्र तीर्थ स्थल है जहाँ तमाम लोग अपनी मनोकामनायें लेकर पहउंचते हैं, तक़रीबन छह दिनों का यह टूर है, जहाँ हजूर साहिब नांदेड़ के दर्शन के उपरांत और भी गुरुद्वारो मे जत्था जाएगी, टाटानगर स्टेशन से बुधवार शाम कों यह जत्था रवाना हुई जहाँ सभी ने अरदास कर सभी के सुखद यात्रा की कामना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *