चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) गुरुवार को श्री श्याम सेवा समिति के सदस्यो द्वारा निवर्तमान चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर विदाई दिया। श्री श्याम सेवा समिति के नवीन पसारी ने कहा निवर्तमान एसडीएम रंजीत लोहरा द्वारा चांडिल मुक्ति धाम बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। जब भी कोई भी परेशानी होती तो तुरंत करवाई करते थे। इसके लिए समिती की और से पुष्प गुच्छ, मिठाई और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनिल जालान, नवीन पसारी, आयुष पसारी, नीरज जालान, अतुल सुल्तानिया, पंकज जालान सहित कई लोग उपस्थित थे।