इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से कक्षा दस के विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ‘करके सीखो’ नीति पर किया गया। स्कूल की ट्रस्टी लूसी सिंह ने बताया कि बच्चों में अभिनव सोच विकसित करने और उनका विज्ञान एवं अन्य विषयों के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको इस तरह की गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये। बच्चों ने अपने मॉडलों को प्रदर्शित करते हुए उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। स्कूल के इन बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों से यह दिखाने का प्रयास किया कि आने वाला कल उनका है और वे अपनी नई वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।