प्रर्दशनी बिष्टुपुर के मिलानी हाल में लगाई गई .
इस सबंध मे कार्यक्रम की संयोजक नीता सिन्हा ने बताया कि मिथिला के महिला कालाकारों को एक मंच देने के उद्देश्य से यह मंच बनाया गया है. उसी के तहत बिष्टुपुर के मिलानी हाल में दो दिवसीय प्रर्दशनी सह बिक्री का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में मिथिला के पकवान तो रहेंगे ही इसके अलावे मसाला , सिक्की कला से निर्मित डलिया, मधुबनी पेंटिंग, अगरबत्ती, कपड़े , मिथिला पाग रहेंगे जिसे स्थानीय महिलाओं ने बनाया है.