सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी थाना क्षेत्र की घटना, बताया जा रहा है की बुधवार की शाम 6 बजे के आसपास प्रशंजीत कुमार अपने दोस्त के साथ नहाने आया था। नहाने के क्रम में प्रसनजीत सुवर्णरेखा नदी में बहते पानी में डूब गया ।बुधवार की दिन देर शाम से ही कपाली पुलिस वल और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन किया । लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया हैं। लेकिन गौताखोर अभी भी खोजने में लगे हुए हैं।