चांडिल। नारायण आईटीआई लुपुंगडीह में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस मनाई गई एवम संस्थान के संस्थापक के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे ने कहा की भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। इस मौके पर निखिल कुमार, शांति राम महतो, पवन कुमार महतो, देव कृष्णा महतो, गौरव महतो उपस्थित थे।