जमशेदपुर
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा की वर्ष 2014 मे जो गैस सिलिंडर 400 रूपए का था आज उसे केंद्र सरकार ने 1100 रूपए तक पहँचा दिया है, और अब लोकसभा चुनाव सामने आने के बाद केवल दिखावा हेतु रक्षाबंधन के वक्त 200 रूपए दाम कम कर दिया गया है, इन्होने कहा की यह केवल चुनावी स्टंट है और देशवासियों कों इस बात कों समझना होगा, इन्होने कहा की जैसे ही चुनाव ख़त्म होगा और अगर दोबारा भाजपा सत्ता मे आ जाती है तो 200 के बजाये तुरंत 400 रूपए कीमतों मे फिर से बढ़ोतरी कर दी जाएगी, इन्होने कहा की जनता के ऊपर यह अत्याचार कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेंगी और लगातार इसके खिलाफ आंदोलन करेंगी.