जमशेदपुर
परीसदन मे इस बैठक का आयोजन किया गया था, इस दौरान उन्होने जिला स्तर के पदाधिकारियों कों आगामी चुनावों के मद्देनज़र पार्टी के मजबूतीकरण हेतु कई दिशा निर्देश दिये, बातचीत के क्रम मे उन्होंने कहा की ये उनका राजनितिक दौरा है जो लगातार राज्य के प्रत्येक जिले मे चल रहा है, आगामी दिनों मे होने वाले चुनाव कों लेकर सभी जिलों कों मजबूत किया जा रहा है ताकि आगामी चुनावों मे पार्टी के उम्मीदवार पुरे दम ख़म के साथ चुनावी मैदान मे उतरे और जीत हासिल कर सके.