घटना गोईलकेरा थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित गितिलपी गाँव के पास की है। मौके पर शव के पास भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का पोस्टर बरामद हुआ है,जिसमें मृतक व्यक्ति पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। मृतक व्यक्ति रांदो सुरीन गोईलकेरा के कदमडीहा गाँव का निवासी था और उसकी उम्र करीब 60 वर्ष बतायी जा रही है। वह वर्तमान में सुदूर क्षेत्र में स्थित लोवाबेड़ा वनग्राम में अपनी पत्नी के साथ रहता था। नक्सलियों ने बीती रात को लोवाबेड़ा वनग्राम से उसे लाकर गितिलपी हाट चौक में गला रेतकर हत्या कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र के गाँवों में दहशत का माहौल है। गोईलकेरा थाना पुलिस और सीआरपीएफ ने मौके पर पहुँचकर शव बरामद किया। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति मंगलवार को लोवाबेड़ा वनग्राम से कुईड़ा हाट और अपने गाँव कदमडीहा आया था। वह उसी दिन वापस अपने लोवाबेड़ा वनग्राम स्थित घर के लिए लौट गया था। ईधर सड़क के बीचोंबीच शव पड़ा होने से गोईलकेरा से चाईबासा जाने वाले इस सड़क पर वाहनों का आवागमन सुबह से घण्टों तक ठप रहा। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।