सुंदरनगर आरएएफ कैंप में “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love


देश की स्वतंत्रता दिवस के अवसर आरएएफ 106 बटालियन द्वारा जमशेदपुर के सुंदरगनर स्थित कैंप में “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अयोजन में मुख्य रुप से कमांडेंट निशित कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान शहिद हुए आरएएफ के जवानों की पत्नियों को कमांडेंट निशित कुमार ने शॉल देकर सम्मानित किया वहीं सेवानिवृत हुए जवान भी सम्मानित हुए. कार्यक्रम में सभी ने शपथ ली की देश को साल 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करंगे और गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकंगे.

नई दिल्ली में बन रहे वाटिका के लिए भेजी शहर की मिट्टी
इस दौरान देश की राजधानी नई दिल्ली में बन रहे वाटिका के लिए शहर की मिट्टी को एकत्र कर भेजा गया. कमांडेंट निशित कुमार ने बताया कि तीन दिवसिय कार्यक्रम का आज दूसरा दिन रहा. दूसरे दिन शहीदों की पत्नियों और सेवानिवृत जवानों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. नेहरू युवा संगठन के साथ मिलकर जमशेदपुर से माटी एकत्रित कर दिल्ली भेजा जा रहा है. उन्होंने लोगो से अपील की कि राष्ट्र भावना का प्रदर्शन करे और दूसरों को भी करने क लिए प्रेरित करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *