
जिसका प्री लांच भारत के सबसे पहले चॉकलेट फेयर के रूप में जमशेदपुर में आगामी 12 से 15 तक गोलमुरी गोल्डेन इरिस में होगा, जहाँ लोग कई प्रकार की चॉकलेट का आनंद ले सकेंगे इसके साथ ही पूरे देश से 100 से भी ज्यादा लोग जुड़े है जो हैंड क्राफ्ट हैम्पर कोकोलेन के लिये बनाते है, तो इस फेयर में सिर्फ चॉकलेट ही नही, हैंड क्राफ्ट हैम्पर के भी कई प्रकार होंगे, फेयर 12 से 15 अगस्त तक होगा, जो रोज सुबह 11:30 से शाम 7:30 तक होगा
प्रतीक कुमार ने बताया कि ये उनका स्टार्टअप है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 10 साल पहले अपने शैंक के रूप में की थी, इन 10 सालो में देश के अलग अलग राज्यों में उन्होंने अपने चॉकलेट के स्टाल लगाये, लोगो के राय और स्वाद के नजरीये के बाद ये सारे चॉकलेट के प्रकार तैयार किये गए, जिसके बाद आज 2023 में उन्होंने कंपनी कोकोलेन चॉकलेट्स प्राइवेट लिमिटेड ब्रांड: Pratikscocoalane की शुरुआत कर रहे, जिसकी प्री लांच आगामी 12 अगस्त से 15 अगस्त तक गोलमुरी स्तिथ गोल्डन इरिस में होगा, जहाँ एक ही छत के निचे हैंड मेड चॉकलेट के कई प्रकार और हैंड मेड क्राफ्ट लोगो को मिल जायेंगे, ये भारत का पहला चॉकलेट फेयर होगा, जो जमशेदपुर में हो रहा है.