
वपिछले कई वर्षों से कदमा बाजार में पटमदा, डोबो,रुगडीह, उत्तमडीह, ईटागढ़, स्वर्णरेखा खरकाई नदी के आसपास के क्षेत्रों समेत कई गांव के आदिवासी मूलवासी किसान वर्ग के लोग सब्जी बेचने के लिए आ रहे थे कदमा बाजार में जगह नहीं मिलने की वजह से कदमा रोड नंबर 4 और रोड नंबर 21 में सड़क किनारे वे सभी सब्जी बेच रहे थे पर डिस्को की गुंडा पार्टी पुलिस प्रशासन और असामाजिक तत्वों के द्वारा उनके साथ मारपीट गाली गलौज कर अवैध वसूली की जा रही है विक्रेता संघ के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में कदमा बाजार में उन्हें जगह उपलब्ध कराया गया था पर उस जगह को मछली विक्रेताओं को दे दिया गया है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने उपायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर उन्हें जगह उपलब्ध कराने की मांग की