प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को 508 रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण की सौगात

Spread the love

सरायकेला

बहुरेंगे राजखरसावां रेलवे स्टेशन के दिन

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने जताया पीएम का आभार

प्रधानमंत्री ने रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी. अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत इस परियोजना में कुल 5.271 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. पीपीपी मोड में इस योजना को धरातल उतारा जाएगा. इस योजना में चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसावां रेलवे स्टेशन भी शामिल है. इसको लेकर रविवार को राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम को ऑनलाइन देखा और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना. इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई मौजूद रहे. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राजखरसावां सहित झारखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों को अमृत रेलवे स्टेशन परियोजना के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के प्रति आभार जताया. साथ ही उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक के कार्यशैली की सराहना की. उन्होंने सिनी रेलवे स्टेशन की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में इसके जीर्णोद्धार को लेकर जल्द पहल किए जाने की बात कही. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार को झारखंड में 40.73 हजार करोड़ रुपए की लागत से रेलवे व्हील परियोजना लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. संभवत सिनी रेल कारखाना को इसके लिए चयन किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहां की भारत सरकार अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाने को लेकर कृत संकल्पित है. राजखरसावां जैसे रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से रेल यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. वही खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने भी भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की. खासकर प्रधानमंत्री एवं रेलवे मंत्री के साथ स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की. उन्होंने कहा कि खरसावां रेलवे स्टेशन की बुनियाद उनकी मां ने रखा था. आज इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने भी सिनी रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के सड़क की समस्या को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *