महान राष्ट्रनेता तथा शिक्षा विद डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मजयंती पर “प्रचेष्टा “संस्था के तरफ से पहलीवार रक्त दान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया गया है।

Spread the love

समाजसेवी पूरबी घोष,नेताजी सुभाष मंच के पी के नंदी,संस्था के संस्थापक सुब्रत दास, राजा चक्रबर्ती,दिलीप चैटर्जी,ज्ञानेंद्र मालाकार और दीपक चंद्र दे ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किए।डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पण किया गया।पूरबी घोष ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दिए और रक्त दाता को बधाई दिए। पी के नंदी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद के देश के लिए समर्पण के बारे में बताए।इस रक्त दान शिविर को सफल बनाने में राजा चक्रबर्ती, बापोन लाहिरी,दीपांकर प्रामाणिक,सुरोजित मुखर्जी,अनिर्बान लाहिरी,जयदीप घोष,स्वपन रॉय,रंजन रॉय,रिंकू दास, डब्लू दास और गोपाल कुमार चक्रबर्ती का अहम भूमिका रही।कुल 76 bottle blood संग्रह हुया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *