
जो इसे लेंगे उन्हें स्कूलों में बच्चों को लेजाने लाने का काम मिलेगा, जिसकी प्रक्रिया विभाग ने सुरु कर दी है, इस ऑटो को लेने वाले व्यक्ति को महज रोज का 100 रुपये विभाग में जमा करना होगा, तो इस प्रक्रिया में अब लोगों को ई ऑटो संचालित करने में काफी सुविधा होगी, जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी ने यह फैसला लिया और नए ई ऑटो जो बैटरी से संचालित है उसे बेरोजगार लोगों को देने का निर्णय लिया गया, अब आम बेरोजगार लोग इस ई ऑटो को लेकर शहर के स्कूलों में चला कर अछि कमाई कर अपने और आने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे ।
संजय कुमार, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी।