
सरायकेला रिपोर्ट
इसके साथ ही थाना प्रभारी द्वारा दिंदली बाजार के दुकानदारों से किया गया वादा पूरा हो गया है। बता दें कि बीती रात शाहबाज ने दिंदली बाजार स्थित प्रेम वस्त्रालय में अपने गुर्गों के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर हफ्ता वसूली को लेकर रंगदारी की मांग की थी। जिससे भयभीत दुकानदारों ने रविवार की सुबह थानेदार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। थानेदार ने दुकानदारों से भयमुक्त होकर कारोबार संचालित करने का भरोसा दिलाया था। थाना प्रभारी राजन कुमार ने दुकानदारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया और आरोपियों के धरपकड़ में जुट गए। घटना के चंद घंटों के भीतर थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपने अफसरों के साथ आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की घेराबंदी कर अलग- अलग हिस्सों से शाहबाज सहित 4 युवकों को धर दबोचा है। फिलहाल सभी युवकों से पूछताछ जारी है।